Breaking News

अनलॉक 2.0 की तैयारी में देश, बढ़ते संक्रमण के बीच क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद ?



कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के बाद अब देश को खोलने की तैयारी की जा रही है। अनलॉक 1.0 के बाद और अनलॉक 2.0 की लागू होगा। अब सवाल ये है कि जिस तरह से देश में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं ऐसे में सरकार अब किन चीजों पर पाबंदी लगा सकती है। देश में स्कूल, कॉलेज खुलना मुश्किल है क्यों कि ज्यादातर राज्यों ने अपने पेपर पहले ही कैंसल कर दिए हैं वहीं CBSE और ICSE ने भी पेपर कैंसल कर दिए हैं। वहीं बड़े शहरों में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए मेट्रो के सफर में भी इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि देश में घरेलू हवाई सफर शुरू हो चुका है। आनेवाले अनलॉक 2.0 में कुछ विदेशी फ्लाइट्स को भी आने-जाने की मंजूरी मिल सकती है। वहीं रेल यात्रा आंशिक रूप से देशभर में शुरू हो चुकी है। लेकिन इसे सामान्य होने में अभी वक्त लग सकता है। रेलवे का जो ताजा सर्कुलर आया है उसके मुताबिक, सभी ट्रेनें 15 अगस्त के बाद ही चल पाएंगी।